Steave Smith: Shane Warne drags Sachin Tendulkar in ball-tampering saga | वनइंडिया हिंदी

2018-03-29 24

Shane Warne drags Sachin Tendulkar in ball-tampering saga. The former Australian captain courted yet another controversy while sharing his thought on the sanctions handed out by Cricket Australia to its player involved insandpapergate. "Angered" by the thought that the Australian players resorted to the shameless act of cheating. In the process, has also dragged the name of his old nemesis, Sachin Tendulkar. Watch this video for more details.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वार्नर को एक साल के लिए बैन कर दिया है। हालांकि ये पहली बार है जब बॉल टेम्परिंग के आरोप में किसी खिलाड़ी को एक साल के लिए बैन किया गया है। जिसके चलते तमाम क्रिकेट जगत के दिग्गज ये बोल रहे हैं कि सजा ज्यादा सुनाई गई है। इसी क्रम में सदी के महान क्रिकेटर कहे जाने वाले शेन वार्न ने भी स्मिथ की सजा को लेकर कॉलम लिखा है। इस पर उन्होंने सचिन तेंदुलकर तक को निशाने पर ले लिया | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |